होम

अब अमेरिका भी बंद करेगा चीन के मोबाइल एप्लिकेशन

 

जैसा की भारत ने कुछ दिनों पहले ही सारे चीन के मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया था वैसे ही अब अमेरिका भी ऐसा ही करने वाला हैं। अमेरिका के विदेश मंत्री, माइक पोम्पेओ ने कहा “अमेरिका चीन के टिक-टॉक एप्लिकेशन के साथ और भी दूसरे एप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगाने वाला हैं। 

भारत ने कुछ दिन पहले ही चीन के 59 मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया था और भारत सरकार ने यह कदम सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया था। इन सब एप्लिकेशन पर यह संदेह था की यह सब भारत के लोगो के फोन की जानकारी चीन की सरकार को दे रही हैं। इन सब एप्लिकेशन के भारत में बंद होने से चीन को रोज़ लगभग 100 करोड़ से भी ज़्यादा का नुकसान हो रहा हैं और लगभग 15 हज़ार से भी ज़्यादा लोग अपनी नौकरी खोने वाले हैं। 

अगर अमेरिका भी ऐसा कदम उठता हैं तो चीन के हालत और भी ज़्यादा खराब होंगे और यह भारत के नज़रिये से एक बहुत अच्छा कदम होगा। अमेरिका भी चीन के बढ़ते हुए कद को कम करना चाहता हैं और इस कदम से भारत और अमेरिका के संबंध और भी ज़्यादा मज़बूत हो जाएंगे। 

 

Shubham Gupta @samacharline