मुंबई– बॉलीवुड अभिनेता शहबाज खान के खिलाफ एक लड़की (19 साल) ने मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ का केस दर्ज करवाया है।
पीड़ित की शिकायत पर अभिनेता के खिलाफ धारा 354 (छेड़छाड़) और 509 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस आज अभिनेता से पूछताछ कर सकती है। फिलहाल, खान की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
शहबाज खान का करियर- चंद्रकांता, युग, बैताल पचीसी, द ग्रेट मराठा जैसे बड़े सीरियलों में मुख्य भूमिका निभा चुके अभिनेता इनदिनों फिर लौट आई नागिन सीरियल में नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा वे 2017 में आये शो कर्मफल दाता शनि और पृथ्वीराज चौहान में भी नजर आ चुके हैं। शहबाज अपने दमदार डायलॉग के लिए भी जाने जाते हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म एजेंट विनोद, वीर, द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई, राजू चाचा, जिद्दी, मेजर साब और इंटरनेशनल खिलाड़ी में भी काम किया है।