नई दिल्ली। देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में राहत का दौर जारी है। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही कटौती सोमवार को भी जारी रही। इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल जहां 15 पैसे सस्ता होकर 70.59 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 65.61 रुपए लीटर मिल रहा है। डीजल के दाम पिछले तीन दिनों तक यथावत बने रहने के बाद बदले हैं।
मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 76.22 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 68.70 रुपए लीटर मिल रहा है। चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल 73.27 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 69.31 रुपए लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 72.70 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 67.39 रुपए लीटर बिक रहा है।
इससे पहले शुक्रवार को फरवरी के पहले दिन पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 10 पैसे सस्ता हुआ है। दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 70.94 रुपए प्रति लीटर, वहीं डीजल के दाम 65.71 रुपए प्रति लीटर रहा।
इससे पहले रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया था।