विस्तार
गुना नगरपालिका क्षेत्र के कैंट स्थित मातापुरा से आई महिलाओं ने पीएम आवास को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता के निवास का घेराव किया। उन्होंने अध्यक्ष निवास के बाहर जमकर नारेबाजी भी की। महिलाओं का आरोप है कि उन्हें अब तक पीएम आवास का लाभ नहीं मिल पाया है।
जबकि उन्हें हर बार आश्वासन दिया जा रहा है कि जल्द ही उनके पीएम आवास की राशि उनके खाते में आ जाएगी, लेकिन अब तक यह राशि नहीं आई है। वहीं, उनसे चार हजार रुपये भी नगरपालिका कर्मचारियों ने पीएम आवास दिलवाये जाने के नाम पर ले लिए हैं। इसी से नाराज महिलाओं ने यहां के पार्षद सचिन धुरिया के साथ नगर पालिका अध्यक्ष के घर का घेराव कर डाला। इस संबंध में सीएमओ का कहना है कि पीएम आवास का जितना बजट था और जिनके स्वीकृत हुए थे सब को दे दिए गए हैं।