उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

केपी कॉलेज में दो दिवसीय कॅरियर अवसर मेला, मेले में कई संस्थान स्पॉट प्लेसमेट भी करेगे


केपी कॉलेज में दो दिवसीय कॅरियर अवसर मेला
देवास। देवास के श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिार को पत्रकार वार्ता करमे हुए महाविद्यालय के प्रार्चाय ने बताया कि पिछले 6 वर्षो से महाविद्यालय में कॅरियर अवसर मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह कॅरियर अवसर मेला 05 एवं 06 फरवरी बुधवार एव गुरूवार को प्रात: 11.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक देवास जिले के समस्त विद्यार्थियों हेत कॅरियर अवसर मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों, उद्यमियों के प्रतिनिधियों के साथ विद्यार्थी सीधे संपर्क कर अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार की संभावनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेगें। मेले में कई संस्थान अपनी मानव संसाधान आवश्यकता हेतु स्पॉट प्लेसमेट भी करेगे। इच्छुक विद्यार्थी इसकी तैयारी पूर्व से करते हुए अपने सी.वी. एवं दस्तावजों तथा पासपोर्ट साईज फोटो के साथ औपचारिक पहनावे में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ लेते हुए रोजगार प्राप्त कर सकते है। इस मेले में विभिन्न संस्थानों के स्टालों के माध्यम से नवीनतम रोजगारों की जानकारी व उनसे संबधित योग्यताओं की सूचनाएं भी विद्यार्थियों को उपलब्ध हो सकेगी। विद्यार्थियों को अपने इंटर्नशिप के संबंध में सर्वेक्षित संस्था से संपर्क करने में जो कठिनाई आती है उसका निराकरण भी इस मेले में सबंधित सस्थाओं के प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करके किया जा सकता है। स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षा में इंटर्नशिप के लिये भी विद्यार्थियों का एजेंसियों से यह संपर्क महत्वपूर्ण होगा। वही पिछले वर्ष हमारे यहा से 18 बच्चों को रोजगार मेले में चयन हुआ था।