देवास – वाल्मीकि समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गोगा नवमी का पर्व बड़े उत्साह एवम धूमधाम से मनाया जा रहा है । शहर में “छड़ी निशान” का विशाल चल समारोह निकल रहा है। यह चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गों से निकाल रहा है जो कि अब देर रात तक नगर में भ्रमण करेगा । इस विशाल आयोजन में बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद हैं।