होम

‘चाइनीज सेब’ के सवाल पर बोले मंत्री- ये अफवाह, कुछ लोगों का यही काम है

भारत में सबसे ज्यादा सेब का उत्पादन जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में होता है. लेकिन इस बार कम कीमत की वजह यानी सही कीमत नहीं मिलने से किसान परेशान हैं. इस बीच भारत में बड़े पैमाने पर चाइनीज सेब भी उपलब्ध है.

कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रही थीं कि चीन से सेबों के आयात पर इंपोर्ट ड्यूटी हटाए जाने से देश में सस्ते चाइनीज सेब मिल रहे हैं, जिस वजह से यहां के सेब को भाव नहीं मिल रहा है. लेकिन अब इस मामले में सरकार का बयान सामने आया है.

बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि चाइनीज सेबों के आयात पर इंपोर्ट ड्यूटी हटाए जाने की खबर बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है. यह पूरी तरह आधारहीन है.

उन्होंने कहा कि ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि सरकार ने चीन से आने वाले सेब पर ड्यूटी घटा दी है, लेकिन ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है. ये पूरी तरह से निराधार है. ऐसा लगता है कि कुछ लोगों के पास सिर्फ अफवाहें फैलाने का ही काम है.

पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले दिनों भी मुझसे ये सवाल किया गया था, तब मैं हैरान था. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का यही काम है, बेबुनियाद अफवाहें फैलाना, उन्होंने कहा कि चीन से जो भी चीजें आयात की जा रही हैं, वो सब WTO के नियमों तहत हो रहे हैं.

इसके अलावा पीयूष गोयल ने बताया कि कैबिनेट ने एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (ECGC) को स्टॉक एक्सचेंज में आईपीओ के जरिए लिस्टिंग करने को भी मंजूरी दी है. उन्होंने बताया कि अगले साल इसे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट किया जाएगा. पीयूष गोयल ने ये भी जानकारी दी कि ECGC में सरकार अगले 5 साल में 4,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे फॉर्मल सेक्टर में 2.6 लाख रोजगार समेत 59 लाख नौकरियां पैदा होने की संभावना है.

उन्होंने ये भी बताया कि छोटे निर्यातक जब एक्सपोर्ट करते हैं तो वो चाहते हैं कि उसका इंश्योरेंस कवर भी हो. किसी कारण से पेमेंट न आए तो पेमेंट के लिये इंश्योरेंस की सुविधा ECGC देगी. उन्होंने दावा किया कि 21 सितंबर तक देश से 185 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट हो चुका है, जो पहले 6 महीनों में भारत के इतिहास में सबसे ज्यादा है.