श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर महादंगल 17 को
देवास। श्री क्षत्रिय युवा मराठा समाज एवं रोटरी क्लब देवास द्वारा श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती एवं श्रीमंत सदाशिवराव पवार देवास जूनियर की स्मृति के उपलक्ष्य में महादंगल का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए सुधीर पंडित ने बताया कि 17 फरवरी, सोमवार को सायं 4 बजे यशवंत व्यायामशाला में महादंगल होगा, जिसमें प्रदेश के नामी पहलवानो की कुश्ती होगी। दंगल में कुल 15 कुश्ती प्रतियोगिता होगी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शहर के गणमान्य नागरिक मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। समस्त दंगल प्रेमियो से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील समरजीतसिंह जाधव, गुरूचरण पहलवान, अमितराव पवार, भावेश पहलवान, खिलेश शिंदे, रमण देशमुख, हिमांशु राजोले, हर्षवर्धन जगताप ने की है।
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर महादंगल
![](https://samacharline.com/wp-content/uploads/2020/02/Shivaji-Maharaj.png)