कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए सरकार ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ पैकेज जारी किया था. इसके तहत छोटे कारोबारियों (MSME) को सस्ता ऋण उपलब्ध कराने के लिए अलग से एक स्कीम लॉन्च की गई थी. इसकी लास्ट डेट अब बढ़ गई है. |
कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए सरकार ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ पैकेज जारी किया था. इस आर्थिक पैकेज के तहत छोटे कारोबारियों (MSME) को सस्ता ऋण उपलब्ध कराने के लिए अलग से एक स्कीम लॉन्च की गई थी. इसकी लास्ट डेट अब बढ़ गई है.
4.5 लाख करोड़ की स्पेशल ECLGS स्कीम
सरकार ने कोविड-19 के असर से देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (MSME) को बचाने के लिए ‘आत्मनिर्भर भारत आर्थिक पैकेज’ के तहत अलग से ‘इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम’ (ECLGS) पेश की थी. इस योजना का मकसद छोटे कारोबारियों को सस्ता और रेहन मुक्त ऋण उपलब्ध कराना था, ताकि उनका कारोबार बंद ना हो और उनके पास वर्किंग कैपिटल की कमी ना हो.
शुरुआत में इस स्कीम के तहत सरकार ने 3 लाख करोड़ रुपये तक के ऋण पर गारंटी देने की घोषणा की थी. लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 4.5 लाख करोड़ रुपये तक कर दिया था. अब सरकार ने इस स्कीम का फायदा उठाने की आखिरी तारीख को भी आगे बढ़ा दिया है.
मार्च 2022 तक उठा सकेंगे ECLGS स्कीम का फायदा
वित्त मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि छोटे कारोबारी अब ECLGS Scheme का लाभ 31 मार्च 2022 तक उठा सकेंगे. इतना ही नहीं इस योजना के तहत ऋण का वितरण करने की आखिरी तारीख को भी आगे बढ़ाकर 30 जून 2022 कर दिया गया है.
मिलेगी अतिरिक्त ऋण सहायता
इसी के साथ सरकार ने कहा है कि जिन लोगों ने ECLGS 1.0 और ECLGS 2.0 के तहत ऋण सहायता प्राप्त की थी, वो अब 29 फरवरी 2020 या 31 मार्च 2021 तक बकाया ऋण के 10% के बराबर की अतिरिक्त ऋण सहायता ले सकेंगे. वहीं जिन लोगों ने इस योजना के दोनों चरणों के तहत अब तक कोई सहायता हासिल नहीं की है, वे कारोबारी 31 मार्च 2021 को उन पर बकाया ऋण के 30% के बराबर की ऋण सहायता हासिल कर सकेंगे.
इसके अलावा जिन कारोबारियों को ECLGS 3.0 के तहत चिन्हित किया गया है और जिन्होंने अब तक ECLGS Scheme का फायदा नहीं लिया है, वह 31 मार्च 2021 को उन पर बकाया ऋण के 40% के बराबर की ऋण सहायता ले सकते हैं. एक लेनदार अधिकतम 200 करोड़ रुपये की ही ऋण सहायता ले सकता है.
ECLGS से 1.15 करोड़ MSME को लाभ
वित्त मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि 24 सितंबर 2021 तक ECLGS Scheme से 1.15 करोड़ MSME को लाभ मिला है. सरकार इस योजना के तहत अब तक 2.86 लाख करोड़ रुपये का ऋण आवंटित किया है.