होम

जब मुंबई के ट्रैफिक में फंसे ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के ‘कार्तिक’, तो ऐसे किया धमाल

मुंबई के ट्रैफिक जाम को लेकर अक्सर कई कहानियां सामने आती रहती हैं. मुंबई के ट्रैफिक जाम का हाल ऐसा होता है कि आम आदमी तो छोड़ों बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी इसमें फंसने की मुसीबत से बच नहीं पाते. लेकिन बीती रात मुंबई के ट्रैफिक जाम में जब दो बड़े सितारें मिले तो वो अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाए.

दरअसल बीती रात ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कार्तिक मुंबई के ट्रैफिक जाम में फंसे थे. पर जब उन्होंने अपनी नज़र खिड़की से बाहर दौड़ाई तो उन्हें अपने सामने वाली कार में ‘कुंडली भाग्य’ की एक्ट्रेस ‘प्रीता’ बैठी थीं. ‘प्रीता’ यानी श्रद्धा आर्या को देखते ही मोहसिन खान उनका वीडियो बनाने लगे. मोहसीन यहीं नहीं रूके और उन्होंने श्रद्धा से सवाल करते हुए कहा, मुंबई के ट्रैफिक जाम में फंसकर आपको कैसा लग रहा है?

मोहसीन को देखकर श्रद्धा की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा और वह मोहसीन, मोहसीन चिल्लाने लगी. ट्रैफिक जाम में इन दोनों की इस मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि मोहसीन और श्रद्धा की दोस्ती काफी गहरी है. हाल ही में छोटे पर्दे की दुनिया के इन दोनों सितारों के अवॉर्ड भी मिली हैं.