नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior)’ ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. इस शुक्रवार को कंगना रनौत की फिल्म ‘पंगा’ और वरुण धवन की ‘स्ट्रीट डांसर’ भी रिलीज हुई है, इसके बावजूद अपने कलेक्शन को मेंटेन करते हुए ‘तानाजी’ ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. बता दें कि महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है और रिपब्लिक डे के माहौल के चलते यह फिल्म अभी भी चल रही है.
आइए देखते हैं ‘तानाजी’ का कलेक्शन लिस्ट
पहला शुक्रवार: 15.10 करोड़
पहला शनिवार: 20.57 करोड़
पहला रविवार: 26.26 करोड़
पहला सोमवार: 13.75 करोड़
पहला मंगलवार: 15.28 करोड़
पहला बुधवार: 16.72 करोड़
पहला गुरुवार: 11.23 करोड़
दूसरा शुक्रवार: 10.06 करोड़
दूसरा शनिवार: 16.36 करोड़
दूसरा रविवार: 22.12 करोड़
दूसरा सोमवार: 8.17 करोड़
दूसरा मंगलवार: 7.72 करोड़
दूसरा बुधवार: 7.09 करोड़
दूसरा गुरुवार: 7.02 करोड़
तीसरा शुक्रवार: 5.38 करोड़
कुल: 202.83 करोड़
10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ में अजय देवगन के अलावा सैफ अली खान, काजोल, शरद केलकर, नेहा शर्मा और पद्मावती राव भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई है, यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई करती नजर आ रही है. ओम राउत ने ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ से बॉलीवुड फिल्म निर्देशन में कदम रखने के साथ ही साबित कर दिया है कि वह एक अच्छी पीरियड फिल्म बना सकते हैं. फिल्म के एक-एक सीन पर ओम राउत ने बारीकी से काम किया है. यह फिल्म मराठाओं की शूरवीरता दिखाने में पूरी तरह कामयाब हुई है.