दिल्ली अब भी प्रदूषण की जबरदस्त चपेट में है. सुबह साढ़े पांच बजे सफदरजंग पर विजिबिलिटी सिर्फ 200 मीटर तक रह गई. पालम में भी विजिबिलिटी 500 मीटर के आसपास है. आसमान पर धूल भरी धुंध छाई है. हवा नहीं चलने की वजह से आसमान पर धूल जमी है. और इसके चलते विजिबिलिटी कम हुई है. पराली और गाडियों के धूएं की वजह से दिवाली के बाद से ही दिल्ली की हवा का हाल बेहद खराब है. एक्यूआई लगातार खतरनाक या अति गंभीर बना हुआ है. अभी इसमे राहत मिलती नहीं दिखती. इससे पहले गुरुवार को भी दिन भर प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा रहा.
दिल्ली पर फिर से प्रदूषण की मार, एक्यूआई गंभीर श्रेणी में
![](https://samacharline.com/wp-content/uploads/2021/11/delhi-pollution_2-sixteen_nine.jpg)