होम

दुनिया की सबसे लंबी हवाई यात्रा सिंगापुर से न्यूयार्क के बीच शुरू

सिंगापुर। दुनिया की सबसे लंबी हवाई यात्रा गुरुवार से शुरू हो गई। सिंगापुर से न्यूयार्क के बीच यह विमान सेवा 19 घंटे में पूरी होगी।

16,700 किलोमीटर लंबी हवाई यात्रा के दौरान दो पायलट, विशेष रूप से बेहतर मीनू के अलावा यात्रियों के मनोरंजन के लिए फिल्म और टेलीविजन भी उपलब्ध रहेगा।

सिंगापुर एयरलाइंस इस यात्रा में एयरबस ए350-900यूएलआर का इस्तेमाल करेगा। इस विमान में 161 यात्री सफर कर सकेंगे जिनमें 67 बिजनेस क्लास में और 94 प्रीमियम इकॉनामी के यात्री होंगे।

रेगुलर इकॉनामी सीट इसमें उपलब्ध नहीं है। चालक दल में दो फर्स्ट आफिसर और 13 सदस्यीय केबिन दस्ता होगा। एयरलाइन ने कहा है कि इससे काम का बोझ बंट जाएगा।

उड़ान के दौरान हर पायलट के पास आठ घंटे का समय आराम के लिए रहेगा। लेकिन यात्रियों के लिए चुनौती होगी। उड़ान के दौरान थकान होने पर वे क्या करेंगे। यात्रियों के लिए आडियो विजूअल मनोरंजन चुनने का विकल्प रहेगा।