होम

निफ्टी ने बनाया ऊंचाई का नया रिकॉर्ड, रिलायंस का शेयर चमका

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने अपना नया ऑल टाइम हाई लेवल बनाया है. निफ्टी 84 अंक की तेजी के साथ 15,421.20 पर खुला और सुबह 9.45 बजे के आसपास 15,455.55 तक पहुंच गया, जो इसका अब तक का रिकॉर्ड स्तर है.
2.88 पर बंद हुआ. फार्मा और आईटी के अलावा बाकी सभी सेक्टर हरे निशान में रहे. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में मामूली गिरावट आई.

रिलायंस में तेजी

सकारात्मक अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान में रहा. आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने अपना नया ऑल टाइम हाई लेवल बनाया है. निफ्टी 84 अंक की तेजी के साथ 15,421.20 पर खुला और दोपहर ढाई बजे के आसपास 132 अंकों की उछाल के साथ 15,469.65 पर पहुंच गया, जो इसका अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. इसके पहले इसी साल 12 फरवरी को निफ्टी ने 15,431.75 के रिकॉर्ड लेवल को छुआ था. कारोबार के अंत में निफ्टी 97.80 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड लेवल 15,435.65 पर बंद हुआ.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 266 अंकों की तेजी के साथ 51,381.27 पर खुला और दोपहर ढाई बजे के आसपास 414 अंकों की उछाल के साथ 51,529.32 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 307.66 अंकों की तेजी के साथ 51,42
एनएसई में करीब 1394 शेयरों में तेजी और 1674 में गिरावट देखी गई. निफ्टी में बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अडानी पोर्ट्स, एमऐंडएम, कोल इंडिया शामिल रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में सन फार्मा, श्री सीमेंट, बजाज फिनसर्व, डॉ. रेड्डीज लैब और ICICI बैंक शामिल रहे. रिलायंस इंडस्ट्रीज आज करीब 6 फीसदी मजबूत होकर 2105 तक पहुंच गया. अंत में रिलायंस 2094.90 पर बंद हुआ.

गुरुवार को हरे निशान में बंद हुआ था

शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को हरे निशान में हुई थी, लेकिन बाद में बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 111 अंक की तेजी के साथ 51,128.80 पर खुला और कारोबार के अंत में 97.70 अंकों की तेजी के साथ 51,115.22 पर बंद हुआ.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 22 अंक की मजबूती के साथ 15,323.95 पर खुला. कारोबार के अंत में निफ्टी 36.40 अंकों की तेजी के साथ 15,337.85 पर बंद हुआ.