होम

पति संकेत के नाम कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा का रोमांटिक पोस्ट, बर्थडे पर ऐसे किया विश

कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं. उनकी शादी की तस्वीरें अभी तक वायरल हो रही हैं. इसी बीच 9 मई को सुगंधा ने पति संकेत भोंसले का बर्थडे सेलिब्रेट किया.

सुगंधा ने पति के लिए रोमांटिक पोस्ट लिखा. साथ ही रोमांस से भरी लवी-डवी पिक्चर्स शेयर की. सुगंधा और संकेत की जोड़ी मेड फॉर ईच अदर है.

सुगंधा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे सुगंधा. जब तक मैं आपसे नहीं मिली थी तब तक मुझे नहीं पता था कि सोलमेट क्या होता है. आप जो हैं वो होने के लिए और जो भी आप करते हैं उसके लिए थैंक्यू. आप मेरे दोस्त, साथी और कंफर्टर हो. हैप्पी बर्थडे हबी.❤️

मालूम हो कि 26 मई को सुगंधा मिश्रा की संकेत भोंसले संग शादी हुई. उनकी शादी जालंधर के क्‍लब कबाना र‍िजॉर्ट में सम्पन्न हुई. इस शादी में शरीक होने वाले सभी महमानों को 24 घंटे के ल‍िए क्‍वारनटीन किया गया था.

सुगंधा की शादी काफी खास रही. उनकी प्री वेडिंग फेस्टिविटिज के फोटोज भी खूब चर्चा में रहे. शादी के बाद भी सुगंधा ससुराल से पिक्चर्स शेयर कर रही हैं. मराठी गेटअप लिए उनकी तस्वीरें खूब वायरल हैं.

वर्क फ्रंट पर, उन्होंने 2008 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से करियर की शुरुआत की थी. यहीं से खूब नेम-फेम मिला. सुंगधा बेस्ट कॉमेडियन में शुमार की जाती हैं.