प्रधानमंत्री मोदी ने 22 जनवरी को एक बड़ी घोषणा की थी। पीएम ने ‘पीएम सूर्योदय योजना’ का ऐलान करते हुए कहा सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी। आज उसी पीएम सूर्योदय योजना को मंजूरी मिल गई है। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकर ने दी है।
पीएम सूर्योदय योजना : ‘एक करोड़ परिवारों को मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली’
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि “आज पीएम मोदी की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक हुई। ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ को आज मंजूरी दे दी गई है। इस योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।”
2025 तक सभी केंद्र सरकार की इमारतों पर लगेगा रूफटॉप सोलर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि 2025 तक सभी केंद्र सरकार की इमारतों पर प्राथमिकता के आधार पर रूफटॉप सोलर लगाया जाएगा। उन्होंने भी बताया कि इस स्कीम में भारत में बने हुए सेल्स और मॉडयूल्स का स्कीम में ही इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए 2023-24 से लेकर 2026-27 तक का प्रावधान रखा गया है और कुल 75 हजार 21 करोड़ रूपए का बजट दिया गया है।