स्टार भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने शनिवार को 65 किग्रा वर्ग में शीर्ष विश्व रैंकिंग हासिल की. इस सत्र में पांच पदक जीतने वाले 24 साल के बजरंग UWW की सूची में 96 अंक के साथ रैंकिंग तालिका में शीर्ष पर चल रहे हैं.
इस साल उन्होंने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के अलावा विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया था. बजरंग के लिए यह सत्र शानदार रहा और वह बुडापेस्ट विश्व चैंपियनशिप में वरीयता पाने वाले एकमात्र भारतीय पहलवान रहे थे.
बजरंग ने दूसरे स्थान पर मौजूद क्यूबा के एलेजांद्रो एनरिक व्लाडेस टोबियर पर मजबूत बढ़त बना रखी है, जिनके 66 अंक हैं. बजरंग ने विश्व चैंपियनशिप के करीबी सेमीफाइनल में टोबियर को हराया था. रूस के अखमद चाकेइव (62) तीसरे, जबकि नए विश्व चैंपियन ताकुतो ओटोगुरो (56) चौथे स्थान पर हैं.इनके बाद तुर्की के सेलाहतिन किलिसाल्यान (50) का नंबर आता है.
ढांडा ने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. रितु फोगाट महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में 33 अंक के साथ 10वें स्थान पर हैं. सरिता मोर 59 किग्रा वर्ग में 29 अंक के साथ सातवें, जबकि नवजोत कौर (32) और किरण (37) क्रमश: 68 और 76 किग्रा वर्ग में नौवें स्थान पर काबिज हैं.









