खेल/क्रिकेट

भारत और वेस्टइंडीज का दूसरा वनडे मैच आज

भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम चेन्नई वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। भारत अगर यह मुकाबला हार जाता है तो वह 15 साल बाद घरेलू मैदान पर लगातार दो सीरीज हार जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल मार्च में पांच वनडे की सीरीज में 3-2 से हराया था। भारतीय टीम इससे पहले 2004-05 में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो सीरीज हारी थी।

दूसरी ओर, विंडीज टीम दूसरा मुकाबला जीत लेती है तो वह 17 साल बाद भारतीय जमीन पर वनडे सीरीज जीतेगी। उसे पिछली बार 2002 में सफलता मिली थी। तब वेस्टइंडीज ने भारत को सात वनडे की सीरीज में 4-3 से हराया था।