होम

मथुरा में नहीं होगी शराब-मांस की बिक्री, CM योगी का सुझाव- इन कामों में लगे लोग दूध बेचें

भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में शराब और मांस की बिक्री नहीं होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को इसका ऐलान किया. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने मथुरा पहुंचे सीएम योगी ने अधिकारियों को इसका प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल, सीएम योगी (CM Yogi) सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने मथुरा पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा, ‘2017 में मथुरा को नगर निगम बनाया. सात तीर्थ घोषित किए. अब मथुरा वृंदावन में मद्य-मांस की बिक्री पर पाबंदी लगेगी. किसी को उजाड़े बिना सुनियोजित विकास किया जाएगा.’ यहीं उन्होंने मथुरा में शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगाने का ऐलान कर दिया. साथ ही अधिकारियों को निर्देश देते हुए ये भी कहा कि वो इसका प्लान तैयार करें और इन कामों में लगे लोगों को दूसरी गतिविधियों में शामिल करने की भी बात कही.

सीएम योगी ने सुझाव देते हुए कहा कि मथुरा की महिमा को पुनर्जीवित करन के लिए जो लोग मांस और शराब की बिक्री के काम में लगे थे, वो दूध बेच सकते हैं, क्योंकि मथुरा दूध का उत्पादन करने के लिए जाना जाता था.

योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण को खत्म करने की भी प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि बृजभूमि को विकसित करने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी और इसके लिए फंड की कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा लंबे समय से उपेक्षित आस्था के स्थानों को अब पुनर्जीवित किया जा रहा है.