मध्य प्रदेशराजनीती

मध्‍य प्रदेश के पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने दिया भाजपा से इस्तीफा, आप पार्टी ने बेटे को दिया है मुरैना से टिकट

MP Election 2023:चंबल अंचल के भाजपा नेता व पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने भी अपने सभी पदों के साथ भाजपा से इस्तीफ़ा दे दिया है। वह स्वयं अपनी उम्मीदवारी न मिलने तथा पार्टी में उपेक्षित होने से काफी समय से नाराज थे।

चंबल अंचल के भाजपा नेता व पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने अपने सभी पदों के साथ भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। वह स्वयं अपनी उम्मीदवारी न मिलने तथा पार्टी में उपेक्षित होने से काफ़ी समय से नाराज थे। उनके पुत्र राकेश रुस्तम सिंह ने तीन दिन पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और बसपा ज्वाइन कर ली थी। वह बसपा से मुरैना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि रुस्तम सिंह भाजपा में गुर्जर नेता था और आईजी के पद से रिटायरमेंट लेकर भाजपा में शामिल हुए थे। वे 2003 में मुरैना विधानसभा से विधायक चुने गए थे और प्रदेश सरकार में मंत्री बने थे।