उत्तर प्रदेश के इटावा में इलाज के नाम पर मरीजों के साथ अत्याचार हो रहा है. इटावा के महिला जिला अस्पताल में मरीजों के पास बेड है, ऑक्सीजन है लेकिन डॉक्टर नहीं हैं. शिकायत है कि मरीजों को दवा कैसे और कब लेनी है ये बताने वाला कोई नहीं है. यहां तक कि अस्पताल में बाथरूम तक नहीं है. मरीजों को परिजन किसी तरह उन्हें पकड़कर ले जाते हैं. आजतक की एक टीम इटावा के इस अस्पताल में पहुंची. यहां पहुंच कर जो अस्पताल का हाल दिखा वो बेहद हैरान करने वाला था. मरीजों के परिजनों ने बताया कि कैसे यहां लापरवाही हो रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
‘मरीज खुले में शौच करने को मजबूर’, तीमारदारों ने बाताया इटावा के जिला अस्पताल का सच









