उज्जैनमध्य प्रदेश

मोहसिन मर्चेन्ट एवं हातिम अली को बोहरा धर्मगुरु ने सम्मान से नवाजा।

उज्जैन। बोहरा समाज के वरिष्ठ उद्योगपति मोहसिन अली मर्चेन्ट एवं समाजसेवी हातिम अली हररवाला को बोहरा धर्मगुरु सैयदना साहब ने उच्च धार्मिक उपाधि से सम्मानित किया है।
श्री मर्चेन्ट को एन डी एच,और हातिम अली हररवाला को एमकेडी की उपाधि से सम्मानित किया है।
श्री मर्चेन्ट और हररवाला को बोहरा समाज मे सामाजिक दायित्वों का बख़ूबी निर्वहन करने के लिए यह संम्मान प्रदान किया है।