रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म जयेशभाई जोरदार को लेकर काफी बज है. फिल्म का पोस्टर तो काफी पहले ही रिलीज किया जा चुका है, फैन्स को तो अब फिल्म देखने का इंतजार है.
जयेशभाई जोरदार के जरिए दिव्यांग ठाक्कर डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. वे अपनी पहली ही फिल्म यशराज बैनर तले बना रहे हैं. ऐसे में फिल्म को लेकर उत्साह भी अलग ही लेवल पर है.
जयेशभाई जोरदार के पोस्टर को देख कहा गया था कि रणवीर एक गुजराती किरदार निभाने जा रहे हैं. लेकिन कहानी को लेकर किसी भी तरह का अनुमान नहीं लगाया जा रहा था.
अब पहली बार उस राज से भी पर्दा उठ गया है. रणवीर की जयेशभाई जोरदार की कहानी पता चल गई है. ये फिल्म रणवीर के करियर की टर्निंग प्वाइंट हो सकती है और उन्हें बतौर एक्टर कुछ नया एक्सपलोर करने का मौका देगी.