समांथा को तमिल सिनेमा से बायकॉट करने तक की बात लोग लिख रहे हैं. समांथा के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला जा रहा है. कुछ लोगों ने अमेजन प्राइम वीडियो को भी अनसब्सक्राइब करने को कहा है. ट्रेलर को असंवेदनशील और गलत बताया गया है.
मनोज बाजपेयी स्टारर वेब सीरीज फैमिली मैन 2 का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ग्रुप ऐसा भी है जो इस वेब सीरीज को बैन करने की मांग कर रहा है. इसकी वजह है सीरीज में मुख्य भूमिका निभा रही एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी. उनके किरदार की आलोचना हो रही है, साथ ही सीरीज को एंटी तमिल बताया जा रहा है. #Family Man 2 Against Tamilians ट्रेंड हो रहा है.
जानते हैं क्या है पूरा विवाद
दरअसल, वेब सीरीज में समांथा राजी का किरदार निभा रही हैं. जो कि एक तमिल है. ट्रोलर्स का कहना है कि द फैमिली मैन 2 में तमिलों को आतंकी दिखाने की कोशिश हुई है. समांथा का रोल तमिलों के खिलाफ है और ऐसा कर वे तमिलों के सालों पुराने संघर्ष का अपमान कर रही हैं.
समांथा को तमिल सिनेमा से बायकॉट करने तक की बात लोग लिख
फैमिली मैन 2 का पहला पार्ट 2019 में रिलीज हुआ था. सीरीज को अच्छे रिव्यू मिले थे. फैंस बेसब्री से इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे. जो कि अब जल्द ही शुरू होने वाला है. इसे 4 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा रहा है. पहले सीजन में समांथा नहीं थीं. दूसरे सीजन को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज है. देखना होगा कि ये सीजन क्या पहले पार्ट की तरह लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेगा. रहे हैं. समांथा के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला जा रहा है. कुछ लोगों ने अमेजन प्राइम वीडियो को भी अनसब्सक्राइब करने को कहा है. ट्रेलर को असंवेदनशील और गलत बताया गया है.









