दुनिया की सबसे बड़ी महामारी के खिलाफ आज भारत इतिहास रचने जा रहा है. बस कुछ घंटों में 100 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने का टारगेट पूरा होने वाला है. इस ऐतिहासिक पल का जश्न मनाने के लिये बड़ा प्लान तैयार किया गया है. दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में जश्न का आयोजन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वास्थ्यकर्मियों से बात करेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे. लाल किले पर सबसे बड़ा तिरंगा फहराया जाएगा और स्वास्थ्य मंत्री थीम सॉन्ग लॉन्च करेंगे. रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस अड्डे जैसे सार्वजनिक जगहों पर अनाउंसमेंट होगी.
लाल किले पर सबसे बड़ा तिरंगा, थीम सॉन्ग.. 100 करोड़ वैक्सीन डोज के जश्न के लिए ये हैं तैयारियां
