बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली के घर में एक नया सदस्य आने वाला है। कोहली ने ट्वीट कर अपने फैंस को यह खुशखबरी दी। उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक फोटो शेयर कर लिखा,” तब हम तीन होंगे।आने वाला है जनवरी 2021 में।”
इस खबर के मिलते हीं उनके फैंस और दोस्तों ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी। बॉलीवुड और क्रिकेट की कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी।
बता दें कि इस समय विराट यूएई में हैं। अगले महीने शुरू होने वाले आईपीएल के सिलसिले में वह और उनकी टीम वहां गई है। विराट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं और 19 सितंबर से शुरू हो रहे 13वें सीजन के लिए टीम के साथ यूएई में हैं।
इससे पहले करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने घोषणा की, कि वे अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं, क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने भी कुछ दिन पहले अपने बच्चे के आने की खबर दी थी।
Julie Kumari @samacharline









