भोपालमध्य प्रदेश

सतपुड़ा भवन आग की घटना पर काबू पाने में लग गए कई घंटे, सीएम ने बुलाई रिव्यू बैठक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतपुड़ा भवन की आग को लेकर रिव्यू बैठक बुलाई।
MP News: It took several hours to control the incident of Satpura building fire, CM convened a review meeting
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रशासनिक कार्यालय सतपुड़ा भवन में सोमवार को लगी आग पर कई घंटे बाद काबू पा लिया गया है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज संह चौहान ने रिव्यू बैठक बुलाई।

बैठक में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा,  स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, मुख्य सचिव, डीजीपी, एसीएस होम राजेश राजौरा, स्वास्थ्य विभाग के एसीएस मो. सुलमेान, नगरीय प्रशासन एवं विकास प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई समेत संबंधित अधिकारियों को बुलाया गया है। बैठक मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व में अयोजित होगी।

इससे पहले एसीएस राजेश राजोरा मंगलवार सुबह दिल्ली से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचते ही सतपुड़ा भवन पहुंचे। उन्होंने आग पर काबू पाने की स्थिति का प्रारंभिक जायजा लिया। सभी मंजिलों पर आग पर काबू पा लिया गया है। छठवीं मंजिल पर अभी भी धुआं निकल रहा है। दोपहर एक बजे से सतपुड़ा भवन में स्थित वन विभाग के कॉफ्रेंस हॉल में जांच कमेटी स्थापित होकर कार्य प्रारंभ करेंगी।