दरअसल परेश रावल के एक फैन क्लब ने उनसे ट्विटर पर ‘हेरा फेरी’ और ‘ओह माय गॉड’ के सीक्वल को लेकर सवाल किया। इस पर परेश रावल ने फैन क्लब के उस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘अगले मानसून से पहले ‘हेरा फेरी’ और ‘ओह माय गॉड’ का सीक्वल सामने आ जाएगा।’ दर्शक लंबे समय से इन दोनों ही फिल्मों के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी को अब तक करीब दो दर्जन फिल्मों में साथ देखा जा चुका है। पहली बार दोनों कलाकार 1993 में फिल्म ‘दिल की बाजी’ में स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे। ‘हेरा फेरी’ और ‘ओह माय गॉड’ के अलावा दोनों ‘दे दना दन’, ‘वेलकम’, ‘भूल भुलैया’, ‘भागम भाग’, ‘दिवाने हुए पागल’ और ‘गरम मसाला’ जैसी कॉमेडी फिल्मों से दर्शकों को अपनी अदाकारी से हंस-हंसा कर लोट-पोट कर चुके हैं।