अच्छी बारिश की कामना के लिए महिलाओं ने किए प्राचीन जेव्हरी श्रीराम मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन किया
देवास। देवास में बालगढ क्षैत्र में रहने वाली महिलाओं द्वारा अच्छी बारिश की कामना के लिए शहर प्राचीन जेव्हरी श्रीराम मंदिर में भजन मंडली बालाजी महिला मंडल व शास्त्री क्लब द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन शनिवार को किया गया। सभी महिलाओं ने भजनों के माध्यम से इंद्र देवता को मनाने की कोशिश की। महिलाओं ने बताया कि हमारी धरती पर इस समय देश में पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षों की अत्यधिक आवश्यकता है और वृक्ष तभी जिंदा रहेंगे जब भरपूर बारिश होगी। साथ ही मंडल की रजनी आरस ने जनता से अनुरोध किया कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा लगाने का और उसकी देखभाल का प्रण ले ताकि हम अच्छी वर्षा की ओर अग्रसर हो सकें।