होम

अपने मैशप वीडियो पर कोकिलाबेन ने दी प्रतिक्रिया

मुम्बई– पिछले 4 दिनों से इंटरनेट पर कोकिलाबेन की आवाज में एक सवाल गूंज रहा है, “रसोड़े में कौन था?” औरंगाबाद के रहने वाले म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखते ने टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ से एक क्लिप लेकर उसे एक म्यूजिकल डायलॉग रैप बना दिया। यशराज का मस्ती मजाक बनाया गया वीडियो 4.5 मियन लाइक्स के साथ इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस वीडियो को अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, राजकुमार राओ जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने भी लाइक किया।

 

कोकिलाबेन का किरदार निभा रही अभिनेत्री रूपल पटेल ने भी अपने इस वीडियो को काफी पसंद किया। रूपल खुद किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह वीडियो अपने दोस्त-परिजनों के जरिए मिला। उन्होंने बताया कि पहले तो वीडियो देखकर उन्हें आश्चर्य हुआ। उन्होंने कहा, “मैं इस बात से हैरान थी कि यशराज को ये क्लिप कैसे मिली, क्योंकि मैंने शो में कभी गाना नहीं गया। बाद में मुझे एहसास हुआ कि यह एक रैप है। उन्होंने इसके लिए मेरे डायलॉग्स का इस्तेमाल किया है। मुझे यह इतना पसंद आया कि मैंने कुछ दोस्तों से उनका नंबर मांगा। मैंने उनसे बात कि और आभार व्यक्त किया।” रुपल इस समय टीवी सीरियल ‘ये रिश्तें हैं प्यार के’ में काम कर रही हैं।

अपने मैशप के वायरल होने से यशराज भी काफी हैरान और खुश हैं। उन्होंने कहा कि जब रूपल पटेल ने उन्हें फोन किया तब वह बहुत ही खुश था। उन्होंने कहा,“जब कोकिलाबेन (रूपल पटेल) ने मुझे अपने व्यक्तिगत नंबर पर फोन किया तो मुझे बहुत अजीब लगा। यह एक अविश्वसनीय अनुभव था क्योंकि मैंने कभी भी उम्मीद नहीं की थी कि यह वीडियो उन तक पहुंच जाएगा। वह सिर्फ बधाई देकर फोन रख सकती थी, लेकिन उन्होंने वास्तव में मुझसे 10 मिनट बात की। मैं   इस उदार भाव से चकित था। ” उन्होंने यह भी साझा किया कि रूपल ने उन्हें अपने सेट पर आमंत्रित किया और कहा कि जब भी वह मुम्बई में हो उनसे ज़रूर मीलें।

Julie kumari @Samacharline