विदेश

अमेरिका : PM मोदी से एक हफ्ते में दो बार मिलेंगे ट्रंप

इस महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो बार मुलाकात करने वाले हैं। यह जानकारी अमेरिका में भारत के शीर्ष राजदूत ने दी। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के रणनीतिक संबंधों में इस सदी की निर्णायक भागीदारी बनने की क्षमता है। इस साल मई में दोबारा सत्ता पर काबिज होने के बाद मोदी दो बार ट्रंप से मुलाकात कर चुके हैं। दोनों नेताओं की पहली बैठक जापान में जी20 समिट के दौरान और दूसरी फ्रांस में जी7 समिट के दौरान हुई थी।
अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने बुधवार को वाशिंगटन के लोगों से कहा, ‘इस हफ्ते के अंत में जब मोदी अमेरिका पहुंचेंगे तो यहां भी वह दो बार ट्रंप से मुलाकात करेंगे। ऐसे में कुछ महीनों के अंतराल में उनकी चार बार मुलाकात होगी।’ मोदी शनिवार को ह्यूस्टन पहुंचेंगे। एक दिन बाद ट्रंप उनके हाउडी मोदी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में 50,000 भारतीय-अमेरिकी लोग हिस्सा लेंगे।

इसके बाद दोनों वैश्विक नेता अगले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के मौके पर न्यूयॉर्क में मिलेंगे। श्रृंगला ने कहा, ‘वह 22 सितंबर को मिलेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ह्यूस्टन में विशाल भारतीय प्रवासी कार्यक्रम को संबोधित करने वाले मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे न्यूयॉर्क में यूएनजीए के सत्र में भी मुलाकात करेंगे।’ यह पहली बार है जब चार महीनों के अतंराल में भारत के प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति चार बार बैठक करेंगे।

श्रृंगला ने कहा, ‘यह भारत और अमेरिकी रिश्तों की प्रकृति को दर्शाता है। भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी इस सदी की शुरुआत से महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों में से एक के तौर पर उभरी है और इसमें सदी की निर्णायक बनने की क्षमता है।’ राजदूत ने कहा इस रणनीतिक साझेदारी की नींव सुरक्षा सहयोग है। दोनों देश किसी अन्य देश की तुलना में एक दूसरे के साथ अधिक द्विपक्षीय वर्ता करते हैं।