देशमध्य प्रदेशहोम

आज राज्यपाल, 6 मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ग्वालियर आएंगे:नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी में शामिल होंगे; प्रशासन ने तैयार की 100 वीआईपी की सूची

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए मंगलवार को वीवीआईपी ग्वालियर आ रहे हैं। इनमें गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, CM शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य केंद्रीय और राज्यमंत्री शामिल हैं। इसके अलावा, अन्य पांच राज्यों के (उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, गुजरात, असम) के मुख्यमंत्री भी शादी में शरीक होंगे। मुख्य कार्यक्रम मेला ग्राउंड पर होगा।

ग्वालियर में होने जा रही इस वीआईपी शादी में आने वाले VVIP और VIP मेहमानों को कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए प्रशासन और पुलिस ने तैयारी कर ली है। दो हजार से ज्यादा जवान और अफसर सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे। पुलिस, विशिष्ट, अति विशिष्ट अतिथियों के आगमन से पहले रिहर्सल करेगी। ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाएगा।

केन्द्रीय मंत्री की बेटी की शादी के समय का फोटो, जिसमें वह अपने भाई, मां व भाभी के साथ नजर आ रही हैं।
केन्द्रीय मंत्री की बेटी की शादी के समय का फोटो, जिसमें वह अपने भाई, मां व भाभी के साथ नजर आ रही हैं।

VIP रूट पर सुरक्षा, ट्रैफिक होगा डायवर्ट

6 जून को VIP रूट स्टेशन-मेला व विमानतल-मेला रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए 25 सेक्टर में 5 डीएसपी तैनात किए गए हैं। शादी समारोह में आने वाले अधिकांश VIP स्टेशन पर वंदे भारत व शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली व भोपाल की ओर से आएंगे। विमानतल पर अधिकांश VIP चार्टर्ड फ्लाइट से आने की संभावना है। अब तक गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य पांच राज्यों के सीएम समेत 100 से अधिक VIP मेहमानों की सूची तैयार की गई है।

सुरक्षा के लिए ग्वालियर रेंज से 250 जवानों का बल रेंज के चार जिलों से दिया जाएगा। इसके अलावा, एडीजी श्रीनिवास वर्मा ने पुलिस मुख्यालय से भी सुरक्षा के लिए दो कंपनियां मांगी हैं। VIP के चार्टर्ड प्लेन का समय निश्चित होने पर ट्रैफिक डायवर्ट के संबंध में विचार किया जाएगा। बैठक में VIP मूवमेंट के रूट स्टेशन-मेला व विमानतल-मेला व सर्किट हाउस को ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था के लिए 25 सेक्टर में बांटा गया है। 5-5 सेक्टर की ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी के लिए एक-एक डीएसपी के नेतृत्व में बल को तैनात किया गया है।

पड़ाव व विश्वविद्यालय क्षेत्र के होटलों के रूट पर भी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की जाएगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों समेत करीब 110 वीआईपी के आने की संभावना है। शादी समारोह में आने वाले वीआईपी की सुरक्षा व शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की जाएगी।

जिला प्रशासन, पुलिस, एयरपोर्ट अथॉरिटी, एयरफोर्स के साथ बैठक

सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर संभाग आयुक्त दीपक सिंह, एडीजी डी श्रीनिवास वर्मा, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व एसपी राजेश सिंह चंदेल सहित प्रशासन व पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को अहम बैठक की। राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा परिसर में आयोजित बैठक में वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी, केन्द्रीय गृह मंत्री व रक्षा मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारी च एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक के बाद सभी अधिकारियों ने एयरबेस महाराजपुरा पहुंचकर गृहमंत्री व रक्षा मंत्री की यात्रा को ध्यान में रखकर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार व एएसपी ऋषिकेश मीणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

स्वास्थ्य सेवाएं भी अलर्ट पर

स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को अलर्ट पर रखा गया है। यदि कोई समस्या आती है, तो तत्काल प्राथमिक व गहन उपचार उपलब्ध कराया जा सके। जेएएच अधीक्षक डाॅ. आरकेएस धाकड़ ने व्यवस्थाओं को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए, तो वहीं सीएमएचओ डाॅ. मनीष शर्मा ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को अलर्ट कर दिया है।

जेएएच अधीक्षक डाॅ. धाकड़ ने सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल को निर्देशित किया है कि ऑपरेशन थिएटर, सर्व सुविधायुक्त आइसीयू (15 बिस्तर) आरक्षित रखा जाना सुनिश्चित करें। कैजुअल्टी-ट्राॅमा सेंटर नोडल अधिकारी और कैजुअल्टी नोडल अधिकारी को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए कहा है। ब्लड बैंक में समस्त ग्रुपों के ब्लड की उपलब्धता रखी जाए।

आगरा-दिल्ली के हलवाई बना रहे खाना

शादी में ऑफिशियल तौर पर 45 हजार मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इतने ही लोगों का भोजन की व्यवस्था है। आगरा-दिल्ली और ग्वालियर के कैटरर्स ने व्यवस्था संभाली है। जैसे- आगरा की टीम के पास चाट का काम है, तो ग्वालियर की टीम के पास खाने का काम है। ग्वालियर की शिवहरे कैटर्स की ओर से कृष्णा शिवहरे ने बताया कि चार पंडाल लगाए हैं, जिनमें अलग-अलग आइटम बन रहे हैं। एक पंडाल में करीब 400 लोगों की टीम काम कर रही है। इस तरह एक हजार से ज्यादा तो कर्मचारी सिर्फ खाना बनाने में लगे हैं।

होटल, वीआईपी, रेस्ट व गेस्ट हाउस बुक

शादी समारोह में आने वालों के लिए शहर के सभी बड़े होटल, लॉज बुक कर दिए गए हैं। यही नहीं, मुरार स्थित वीआईपी सर्किट हाउस, गांधी रोड स्थित गेस्ट हाउस भी बुक हैं।

ये होटल रिजर्व, अधिकारी नियुक्त

– होटल राॅयल इन, नायब तहसीलदार मस्तराम गुर्जर

– होटल सीता मैन्योर, नायब तहसीलदार सतेंद्र सिंह

– होटल प्रहलाद इन, नायब तहसीलदार धीरज सिंह

– होटल सेंट्रल पार्क, तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी

– होटल शेल्टर, प्रभारी तहसीलदार विनीत गोयल

– होटल सेंटेला, नायब तहसीलदार अनिल नरवरिया

– होटल सिटी ग्रांड, नायब तहसीलदार कमल कोली

– होटल देवकी ग्रांड, नायब तहसीलदार डीडी शर्मा

– होटल आदित्याज, नायब तहसीलदार विश्राम सिंह