Sportsखेल/क्रिकेटदेश

आज वतन लौटेंगे देश के हीरो, दिल्ली के अशोका होटल में होगा भव्य सम्मान समारोह

राजधानी में सोमवार को सातों मेडलिस्ट समेत अन्य खिलाड़ियों का स्वागत और सम्मान होना है. शाम 6.30 बजे दिल्ली के अशोका होटल (Ashoka Hotel) में ये सम्मान समारोह आयोजित किया जाना है.

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics) में परचम लहरा कर टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ी आज नई दिल्ली पहुंच रहे हैं. राजधानी में सोमवार को सातों मेडलिस्ट समेत अन्य खिलाड़ियों का स्वागत और सम्मान होना है. शाम 6.30 बजे दिल्ली के अशोका होटल (Ashoka Hotel) में ये सम्मान समारोह आयोजित किया जाना है. पहले ये इवेंट मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में होना था, लेकिन अब अशोका होटल में होगा.

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) द्वारा सभी मेडलिस्ट का सम्मान किया जाना है, इस इवेंट में अन्य कई हस्तियां भी शामिल हो सकती हैं. इनमें पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और अन्य सभी लोग भी शामिल होंगे.

टोक्यो ओलंपिक में भारत ने रचा है इतिहास

आपको बता दें कि कोरोना संकट काल में हुए टोक्यो ओलंपिक में भारत ने इतिहास रचा है. इस बार भारत के नाम कुल 7 मेडल हुए हैं, जो अभी तक किसी भी ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इनमें एक गोल्ड मेडल, दो सिल्वर मेडल और चार ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल है.

टोक्यो ओलंपिक में भारत के हीरो…

1.नीरज चोपड़ा – गोल्ड (भालाफेंक)
2.रवि दहिया – सिल्वर (रेसलिंग)
3.मीराबाई चनू – सिल्वर (वेटलिफ्टिंग)
4.पीवी सिंधू – ब्रॉन्ज (बैडमिंटन)
5.लवलीना बोरगोहेन – ब्रॉन्ज (बॉक्सिंग)
6.बजरंग पूनिया – ब्रॉन्ज (रेसलिंग)
7.पुरुष हॉकी टीम – ब्रॉन्ज

पानीपत में भी नीरज के स्वागत की तैयारी

भारत को ट्रैक एंड फील्ड में ओलंपिक में पहला मेडल दिलवाने वाले नीरज चोपड़ा अब देश के हीरो हैं. 23 साल के नीरज ने टोक्यो में इतिहास रच दिया और जब उनकी वतन वापसी हो रही है, तब उनका स्वागत करने का इंतज़ार है. हरियाणा के पानीपत में जहां नीरज चोपड़ा का घर है, वहां पर भी शानदार स्वागत की तैयारी है और नीरज के परिजनों अपने हीरो का इंतजार कर रहे हैं.