होम

आलिया भट्ट ने योग करते शेयर किया वीडियो, लेकिन एडवर्ड पर सबकी नजर

वीड‍ियो में आल‍िया पिंक टैंक टॉप और ब्लैक लेग‍िंग्स पहने योग कर रही हैं. इस वीड‍ियो में आल‍िया ने एडवर्ड के रिएक्शन को भी मेंशन किया है. जैसे ही आल‍िया योग करना शुरू करती हैं एडवर्ड आता है और आल‍िया को देख सोचने लगता है कि ‘ये क्या हो रहा है’.

आल‍िया भट्ट ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर अपना पहला वीड‍ियो शेयर किया है. इस वीड‍ियो में आल‍िया BTS Butter की धुन पर अलग-अलग योगासन करती नजर आ रही हैं. वीड‍ियो में दिलचस्प बात उनके योगासन ही नहीं बल्क‍ि आल‍िया का पालतू बिल्ला एडवर्ड भी है. एक्ट्रेस का यह वीड‍ियो जमकर वायरल हो रहा है.

ट्व‍िटर पर ट्रेंड हुई आल‍िया

आल‍िया ने अपने वीड‍ियो में साउथ कोर‍ियन बैंड BTS का पॉपुलर गाना Butter डाला है. BTS का यह दूसरा इंग्ल‍िश गाना है जो दुनियाभर में छाया हुआ है. हाल ही में बिलबोर्ड के टॉप 100 में बटर सॉन्ग को चौथा नंबर मिला था. अब आल‍िया ने जैसे ही बटर गाने के साथ अपना रील शेयर किया, देखते ही देखते इसे 10 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.

रणबीर की मां और बहन ने किया रिएक्ट

वीड‍ियो में आल‍िया पिंक टैंक टॉप और ब्लैक लेग‍िंग्स पहने योग कर रही हैं. इस वीड‍ियो में आल‍िया ने एडवर्ड के रिएक्शन को भी मेंशन किया है. जैसे ही आल‍िया योग करना शुरू करती हैं एडवर्ड आता है और आल‍िया को देख सोचने लगता है कि ‘ये क्या हो रहा है’. एक्ट्रेस अपना योग जारी रखती हैं. वीड‍ियो के अंत में एडवर्ड दोबारा नजर आता है और फिर सोचता है ‘मैं निकल जाता हूं’ और इसी के साथ वो कैमरे के फ्रेम से बाहर हो जाता है.

आल‍िया का यह क्यूट वीड‍ियो काफी पसंद किया जा रहा है. रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर और बहन रिद्ध‍िमा कपूर साहनी ने भी आल‍िया के वीड‍ियो पर हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया है. वहीं ईशान खट्टर ने हंसते हुए लिखा कि वे एडवर्ड के बाहर निकल जाने के लिए तैयार नहीं थे.

मालूम हो आल‍िया के पास एडवर्ड के अलावा भी और पेट्स हैं. लेक‍िन एडवर्ड के साथ आल‍िया का खास बॉन्ड है. एक्ट्रेस कई बार अपने प्यारे बिल्ले एडवर्ड के साथ फोटोज शेयर कर चुकी हैं. फैंस को भी आल‍िया का यह पेट पसंद है.

नीतू ने बेटी-नातिन के साथ किया योग

दूसरी ओर नीतू कपूर और रिद्ध‍िमा ने भी योग दिवस पर योग करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. नीतू ने योग की फोटोज शेयर कर इसके महत्व पर जोर दिया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- ‘पैनडेमिक में हमने शारीर‍िक और मानस‍िक सेहत की महत्ता सीखी. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए और सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए हमने एक परिवार के रूप में योग का अभ्यास किया- आज तीन पीढ़ियां एक साथ! आप सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं. #internationalyogaday’