लगता है कि एक और बॉलिवुड कपल एक-दूसरे से अलग हो गया है।जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर जो करण जौहर के साथ एक साथ फिल्म ‘धड़क’ में दिखाई दिए थे, उनके रियल लाइफ में भी अफेयर के चर्चे थे।
हालांकि हालिया रिपोर्ट की मानें तो इस कपल का ब्रेकअप हो गया है। दोनों ने खुद ही अलग होने का फैसला लिया है और उनका यह फैसला प्रफेशनल है क्योंकि दोनों अपने प्यार के बजाय करियर और काम पर ध्यान देना चाहते हैं।
जाह्नवी ने खत्म किया रिश्ता?– रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि जब जाह्नवी एक प्रमोशनल इवेंट में थीं तभी वहां ईशान के आने से वह अनकम्फर्टेबल हो गईं। रिपोर्ट में यहां तक कहा गया है कि ईशान से अलग होने का फैसला जाह्नवी कपूर ने लिया था। वैसे जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने कभी भी अपनी रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया था लेकिन इनकी डेटिंग के चर्चे हमेशा से थे।
इन फिल्मों में आएंगे नजर– प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी अब फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’ में लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में कार्तिक आर्यन के साथ, ‘रूही अफजा’ में राजकुमार राव के साथ और करण जौहर की फिल्म मल्टी-स्टारर फिल्म ‘तख्त’ में नजर आएंगी। दूसरी तरफ, ईशान खट्टर फिल्म ‘खाली पीली’ में अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगे।