कारोबार

इस सरकारी बॉन्ड में जल्द मिलेगा निवेश का मौका, मिल सकता है बढ़‍िया रिटर्न

Bharat Bond ETF: इस बॉन्ड के तहत जमा पैसे को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के बॉन्ड में निवेश किया जाता है. भारत बॉन्ड ईटीएफ वित्त मंत्रालय के निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) की एक पहल है.

Bharat Bond ETF:

भारत बॉन्ड ईटीएफ (Bharat Bond ETF) का तीसरा चरण निवेश के लिए 3 दिसंबर को खुलने जा रहा है. यह आम निवेशकों के लिए निवेश का एक विश्वसनीय विकल्प है जिसमें बढ़िया रिटर्न मिल सकता है.

भारत बॉन्ड ईटीएफ वित्त मंत्रालय के निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) की एक पहल है. इसका प्रबंधन एडलवाइज एमएफ द्वारा किया जाता है.

एक्सचेंज ट्रेडेड फंड 

भारत बॉन्ड ईटीएफ एक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है, यानी डीमैट अकाउंट के द्वारा एक्सचेंज पर इसकी खरीद-फरोख्त हो सकती है. इस बॉन्ड के तहत जमा पैसे को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के बॉन्ड में निवेश किया जाता है. फिलहाल भारत बॉन्ड के द्वारा केवल सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के ‘AAA’ रेटिंग वाले बॉन्ड में निवेश किया जाता है.

कितना होगा निवेश 

भारत बॉन्ड में कम से कम 1,000 रुपये का और इसके बाद इसके गुणक में निवेश किया जा सकता है. इस बॉन्ड को काफी सुरक्ष‍ित माना जाता है, क्योंकि एक तो यह सरकारी कंपनियों में निवेश करता है और दूसरे इसकी ट्रिपल ए रेटिंग भी है.

कितना मिलता है रिटर्न 

भारत बॉन्ड पर रिटर्न की कोई गारंटी नहीं दी जाती है, लेकिन पिछले रिकॉर्ड में यह देखा गया है कि इनसे बेहतर रिटर्न मिलता है. भारत बॉन्ड ईटीएफ की दूसरी किस्त को जुलाई 2020 में लॉन्च किया गया था. यह तीन गुना से ज्यादा ओवर सब्सक्राइब हुई था और सरकार ने इससे 11,000 करोड़ रुपये जुटाए थे. सरकार ने दिसंबर 2019 में अपनी पहली पेशकश में लगभग 12,400 करोड़ रुपये प्राप्त किए थे.