चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान कार में मिले 2 लाख
देवास। आचार संहिता के तहत चार पहिया वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। शहर के बाहर कई चेक पोस्ट बने हुए हैं जहां पर वाहन चेकिंग के चलते पूर्व में एफएसटी टीम ने लोकसभा निर्वाचन के चलते कार्रवाई की है। इसी तारतम्य में मंगलवार सुबह उज्जैन से भोपाल जा रही एक कार से दो लाख रूपये नगदी जप्त किये हैं।
उज्जैन रोड़ स्थित बांगर चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग लगातार जारी है। इसी तारतम्य में उज्जैन से भोपाल जा रही कार क्रमांक एमपी 04 बीसी 6276 को यहां पर चेकिंग हेतु रोका। वाहन अनिल पिता महावीर जैन निवासी गौरी नगर इंदौर का है, जो उक्त रकम लेकर भोपाल की और जा रहा था। उससे टीम के अधिकारीयों ने पूछताछ की लेकिन वह उक्त रूपयों का ब्यौरा नहीं दे पाया। जिसके चलते टीम ने नगदी रकम जप्त कर कार्रवाई की है। बताया जाता है की अनिल जैन व्यापारी है जो उक्त रकम जमा करने के लिये भोपाल की और जा रहा था। इससे पहले भी टीम ने कई ऐसे व्यापरीयों की रकम को जप्त किया है जो रकम का ब्यौरा नहीं पा रहे थे। इस दौरान fst प्रभारी योगेंद्र पटेल, राकेश कुमार सिंह ,asi महैन्द्र सिंह ठाकुर, आरक्षक जितेंद्र सिंह ने कारवाही की
एफएसटी टीम को चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान कार में मिले 2 लाख रुपए
![](https://samacharline.com/wp-content/uploads/2019/05/IMG_20190507_140757.jpg)