आज संसद के मानसून सत्र का 10वां दिन है और सत्र की कार्यवाही शुरू हुए करीब दो सप्ताह का वक्त बीत गया है, लेकिन अब तक एक भी दिन कार्यवाही सही ढंग से नहीं चल सकी है। मणिपुर, दिल्ली सेवा विधेयक समेत कई मसलों पर विपक्ष का हंगामा जारी है, जिसके चलते किसी भी मसले पर बात नहीं हो पा रही। यही नहीं सत्ता पक्ष भी अपनी शर्तों पर अड़ा है और सदन की कार्यवाही ठप है। इस बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिरला नाराज हैं और वे अपनी कुर्सी पर भी नहीं बैठे।
उन्होंने कहा है कि जब तक दोनों पक्ष संसद सुचारू रूप से चलाने में पहल नहीं करते हैं, तब तक वे सदन की अध्यक्षता नहीं करेंगे। उनकी जगह आंध्र प्रदेश के राजमपेट से सांसद पीवी मिधुन रेड्डी ने लोकसभा की कार्यवाही संभाली।
उन्होंने कहा कि उनके लिए सदन की गरिमा सर्वोच्च है। इसके लिए वे किसी भी प्रकार का समझौता नहीं कर सकते। स्पीकर ने अपील की है कि सदन में मर्यादा कायम करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। सदन में कुछ सदस्यों का व्यवहार सदन की उच्च परपराओं के विपरीत है। स्पीकर बिरला ने दोनों पक्षों को अपने फैसले के बारे में अवगत करवा दिया है।
जब से मानसून सत्र शुरू हुआ तक से संसद में हंगामा हो रहा है। लेकिन मंगलवार को तो कुछ सदस्यों ने सदन की मर्यादा को ही पार कर दिया। लोकसभा में विपक्ष के सदस्य नारेबाज़ी करते हुए वेल में आ गए थे। इतना ही नहीं बल्कि स्पीकर के आसन की तरफ पर्चे भी फेंके थे। इसको लेकर स्पीकर काफी नाराज है।