कार्तिक ने कंट्रोवर्सिज पर कहा- ‘कई बार जब बात हाथ से निकल जाती है, तो एक प्वाइंट ऐसा आता है जब हम सोचते हैं कि ये आखिर हो क्यों रहा है. पर उसके बाद, मुझे अपने परिवार के लिए बुरा लगता है क्योंकि वे इस दुनिया से ताल्लुक नहीं रखते हैं. ‘
कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका 19 नवंबर को रिलीज होने वाली है. एक्टर फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. इसी सिलसिले में हाल ही में कार्तिक ने एक चैट शो में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने अपनी फिल्म और करियर पर बात की, साथ ही बताया कि वे कंट्रोवर्सिज को कैसे हैंडल करते हैं.
आलोचनाओं को कैसे हैंडल करते हैं कार्तिक
कार्तिक ने कंट्रोवर्सिज पर कहा- ‘कई बार जब बात हाथ से निकल जाती है, तो एक प्वाइंट ऐसा आता है जब हम सोचते हैं कि ये आखिर हो क्यों रहा है. पर उसके बाद, मुझे अपने परिवार के लिए बुरा लगता है क्योंकि वे इस दुनिया से ताल्लुक नहीं रखते हैं. चूंकि मैं इंडस्ट्री से हूं तो मैंने वो चीजें देखी है जिसके कोई मायने नहीं हैं और आपको सिर्फ अपने काम पर फोकस करना होता है. पर कई बार इससे आपका परिवार प्रभावित होता है. यही बात मुझे सताती है. इससे परे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.’
आगे उन्होंने कहा- ‘मुझे पता है मेरे काम पर हमेशा बात होगी और मैं उसे क्रेडिट देना चाहूंगा. और अगर मैं कहीं कमी रख रहा हूं तो मैं उसे इंप्रूव करूंगा.’
मां को कंट्रोवर्सी से दूर रखने की कोशिश करते हैं कार्तिक
इस कन्वर्सेशन के बीच जब कार्तिक से पूछा गया कि जब उन्हें लेकर किसी तरह की निगेटिव बातें होती है तो वे अपने घरवालों को कैसे समझाते हैं. इसपर कार्तिक ने कहा- ‘हां बहुत समझाता हूं, मेरी मम्मी को बहुत समझाता हूं.’ कार्तिक और उनकी मां की बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में जाहिर है वे अपनी मां को इन कंट्रोवर्सी से दूर रखने के लिए पूरी कोशिश करते होंगे.
अर्जुन पाठक बन पूछेंगे सवाल
खैर, कार्तिक ने कहा कि वे अब अपने प्रोजेक्ट्स के चुनाव पर काफी ध्यान देते हैं. मालूम हो धमाका में कार्तिक ने अर्जुन पाठक नाम के पत्रकार का रोल निभाया है. फिल्म में मृणाल ठाकुर उनके अपोजिट पेयर की गई हैं. धमाका 19 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
अपनी मां के लिए सोशल मीडिया पर प्यार जताने से कभी पीछे नहीं हटते हैं. मदर्स डे हो या मां का जन्मदिन, एक्टर का अपनी मां के साथ पोस्ट जरूर आता है. दोनों की बॉन्डिंग उनके पोस्ट्स में साफ झलकती है. लेकिन जब कार्तिक की आलोचना होती है या उन्हें ट्रोल किया जाता है, तब उनकी मां का रिएक्शन कैसा होता है. इस टॉपिक पर कार्तिक ने एक इंटरव्यू में बात की है.