बॉलीवुड

कटरीना कैफ ने अक्षय कुमार को झाड़ू से पीटा

अक्षय और कैटरीना जिनके बीच काफी अच्‍छी बॉन्‍डिंग है, ने सेट की कुछ झलक फैंस के साथ शेयर की है। इंस्‍टाग्राम पर सोमवार को अक्षय ने एक मजेदार विडियो शेयर किया जिसमें कैट फ्लोर पर झाड़ू लगाती नजर आ रही हैं।

कैट को बताया नई ऐंबैसडर– विडियो में अक्षय पूछते हैं कि कटरीना जी, आप क्‍या कर रही हैं? इस पर ऐक्‍ट्रेस जवाब देती हैं, सफाई.. साफ सफाई। इसके बाद कैट कहती हैं कि एक सेकंड हटिए, जरा हटिए और फिर वह अक्षय को झाड़ू से मारने लगती हैं जिस पर हंसते हुए ऐक्‍टर कहते हैं, ‘आप मुझे मार क्‍यों रही हैं?’

ऐसा लगता है कि जिस-जिस जगह पर कैट झाड़ू लगा रही हैं, अक्षय वहीं खड़े हैं और उनके वहां से न हटने के कारण कैट उनपर झाड़ू चला रही हैं। ऐक्‍ट्रेस को स्‍वच्‍छ भारत की नई ऐंबैसडर बताते हुए अक्षय ने विडियो पर कैप्‍शन दिया, ‘स्‍पॉटेड: सूर्यवंशी के सेट पर स्‍वच्‍छ भारत की नई ब्रैंड ऐंबैसडर।’ देखें विडियो:

कटरीना दिख रहीं खूबसूरत– जहां कटरीना इस बिहाइन्‍ड द सीन विडियो में झाड़ू से अक्षय को मारते हुए दिख रही हैं, वहीं पूरी कास्‍ट और क्रू काफी अच्‍छा टाइम स्‍पेंड करते हुए नजर आ रहा है। ऐक्‍ट्रेस वाइट ट्रडिशनल आउटफिट में हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही हैं।

27 मार्च को रिलीज होगी फिल्‍म– 
बता दें, रोहित शेट्टी ने बीते दिनों अनाउंस किया था कि ‘सूर्यवंशी’ में जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में होंगे। यह कॉप ड्रामा 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।