बॉलीवुड

कपिल शर्मा के शो में बेहोश हुए कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अपनी फिल्म ‘लव आज कल’ के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। इस दौरान कपिल ने दोनों स्टार्स के साथ खूब मस्ती की। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा भी हुआ कि कार्तिक बेहोश हो गए।

बता दें कि कार्तिक सच में बेहोश नहीं हुए, वह तो अर्चना पूरन सिंह को गोद में उठाकर बेहोश हुए वो भी मजाक में। दरअसल, शो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें कपिल कहते हैं कि कार्तिक ने फोटोग्राफर्स के सामने सारा को गोद में उठाया था। अब वह यही चीज दोबारा करेंगे, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है। इस बार वह सारा को नहीं बल्कि अर्चना को गोद में उठाएंगे।

इसके बाद कार्तिक, अर्चना को गोद में उठाते हैं और उन्हें गोद में घुमाते भी हैं। जैसे ही वह अर्चना को नीचे उतारते हैं वैसे ही स्टेज पर गिरने का नाटक करते हैं।कार्तिक और सारा की फिल्म ‘लव आज कल’ की बात करें तो इसमें कार्तिक डबल रोल में हैं।

फिल्म में सारा, कार्तिक के साथ आरुषी शर्मा लीड रोल में हैं। इम्तियाज अली द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी। यह सब देख कपिल, सारा, अर्चना के साथ वहां मौजूद सभी दर्शक भी जोर-जोर से हंसने लगते हैं।