विशेषहेल्थ और केयर

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा पूरी तरह कोरोनामुक्त

कर्नाटक- कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदुरप्पा पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुके हैं।येदयुरप्पा सोमवार को बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। उन्होंने ट्वीट में लिखा “आप सभी की शुभकामनाएं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुका हूं और अब सेल्फ़-क्वारंटाइन में रहूंगा आप सभी के स्नेह और साथ ही लिए मैं बहुत आभारी हूं जल्दी पूर्णता स्वस्थ होने की चेष्टा करता हूँ।“ 2 अगस्त को येदयुरप्पा ने ट्वीट जारी कर अपनी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी।

राज्य सरकार ने एक बयान में यह जानकारी दी. येदियुरप्पा (77) को दो अगस्त को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘कोविड-19 से पूरी तरह से उबरने के बाद मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को मणिपाल अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.”

 यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 62064 नए कोविड-19के पॉजिटिव केस सामने आए। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,21,507 हो गई है। जिनमें से एक्टिव मामलों की संख्या 6,34,945 है। वही 15,35,744 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं।पिछले 24 घंटों में कोरोना से मरने वालों की संख्या1,007 ।

दुनिया भर में कोरोना के मामले 19.5 दिन तक पहुंच गए हैं। वहीं वही करो ना से हुई मौत का आंकड़ा 7.25 ला2ख तक पहुंच गया है।

इसके अलावा कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलू ने रविवार को जानकारी दी थी कि वह वायरस से संक्रमित हो गए हैं औरएक अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।श्रीरामुलू ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘बुखार आने के बाद मैंने जांच करायी तो कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.”

Julie Kumari @samacharline