देवास- लॉकडाउन के दूसरे चरण में शनिवार को लोगों को घरों में रहकर इस संक्रमण बीमारी से बचने के लिए कोतवाली थाने से कलेक्टर एसपी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित तमाम महकमे ने फ्लैग मार्च निकाला जिसका लोगों ने शहर में हार फूल शंख घंटे बजाकर स्वागत किया फ्लैग मार्च शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए नाहर दरवाजा पहुंचा जहां कलेक्टर एसपी ने कंटेनमेंट एरिया मैं जाकर लोगों से हालचाल जाना वह उनको क्या समस्या हो रही है उस से रूबरू हुए हैं लोगों का कहना था कि हमें आवश्यक वस्तु नहीं मिल पा रही है जिस पर पुलिस अधीक्षक कृष्णा वेणु देशावतु ने रहवासियों को बोला कि आपकी आवश्यक वस्तुएं आप तक पहुंच जाएगी।
कलेक्टर एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च कंटेनमेंट एरिया में जाकर लोगों से हुए रूबरू
![](https://samacharline.com/wp-content/uploads/2020/04/Screenshot_2020-04-18-19-22-33-814_com.mi_.android.globalFileexplorer.jpg)