उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

आज से 3 दिन बंद रहेंगे बैंक

बैंक कर्मचारियों के संगठन ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर 31 जनवरी से 2 दिन की हड़ताल की घोषणा की है , यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफवीयु) ने इस हड़ताल का आह्वान किया है यह ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फ़िगरेशन(एआईबीओसी), ऑल इंडिया बैंक ए प्लाइज एसोसिएशन(एआईबीईए) और नेशनल आंगनड़नेशन ऑफ बैंक वर्कर्स समेत नौ कर्मचारी संगठनो का निकाय है , इस तरह से शुक्रवार और शनिवार बैंक हड़ताल के बाद रविवार को भी साप्ताहिक अवकाश है , इस तरह से बैंकों में 3 दिन तक ताले लटके रहेंगे_