कहां छिपा है ऑक्सीजन की कालाबाजारी का मास्टरमाइंड? कहां फरार है वो नवनीत कालरा जो लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर औने-पौने दाम में सांसों का सौदा करता रहा. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इन सवालों का जवाब ढूंढने की कोशिश कर रही है और जगह जगह छापा मार रही है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में नवनीत कालरा का फार्म हाउस है जहां से ऑक्सीजन कंसनट्रेटर की कालाबाजारी होती थी. जब क्राइम ब्रांच की टीम ने नवनीत कालरा की तलाश शुरु की तो सांसों का सौदागर अपने इसी फार्म हाउस से पूरे परिवार के साथ फरार हो गया. आजतक की टीम जब इस कालरा फार्म हाउस पर पहुंची तो यहां तैनात गार्ड ने कई खुलासे किए. देखें वीडियो.
कहां छिपा है Navneet Kalra? ‘ऑक्सीजनखोर’ के फार्म हाउस से ग्राउंड रिपोर्ट
