बॉलीवुड

‘कुली नंबर 1’ का फर्स्ट लुक रिलीज, इस अंदाज में दिखे वरुण धवन

वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर वन का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर में वरुण धवन कुली के रूप में नजर आ रहे हैं। उन्होंने लाल रंग के कुर्ते के साथ सफेद पैंट पहना हुआ है। साथ ही सिर पर सफेद रंग की टोपी भी लगा रखी है। वरुण धवन हाथ से नंबर 1 का इशारा कर रहे हैं।

 यह फिल्म गोविंदा की सुपरहिट फिल्म कुली नंबर वन की रीमेक है जो कि 1995 में रिलीज हुई थी। गोविंदा के साथ फिल्म में करिश्मा कपूर की मुख्य भूमिका थी।  फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था।फिलहाल फिल्म की शूटिंग बैंकाक में शुरू हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 1 मई 2020 को रिलीज होगी।