भारत ने रविवार को चटगांव में मेजबान बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 188 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ली, तो मैच में आठ विकेट चटकाने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) प्लेयर ऑफ द मैच का रिकॉर्ड बटोर ले गए, लेकिन अगर बात दूसरी पारी की की जाए, तो कुलदीप पर अक्षर पटेल (Axar Patel) कुलदी पादव पर भारी पड़े. जहां यादव ने दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए, तो अक्षर ने चार विकेट लिए. कुल मिलाकर अक्षर ने मैच में पांच चटकाते हुए एक तरह से अपने करियर में विकेट चटकाने के मामले में आक्रामक शुरुआत को अभी तक बरकरार रखा हुआ है. और पांच विकेट आए, तो अक्षर पटेल ने वह स्पेशल रिकॉर्ड भी अपनी झोली में डाल लिया, जिसे अब पता नहीं कौन और कब तोड़ेगा, लेकिन अक्षर ने सात भारतीय दिग्गजों को जरूरत मात दे दी है.
पिछले साल फरवरी इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत करने वाले अक्षर पटेल ने चेन्नई में पहली पारी में दो और फिर पांच विकेट चटकाकर मैच में सात विकेट लिए थे. और इसके बाद तो विकेट चटकाने का उनका सिलसिला इस गति से जारी है कि यह लेफ्टी स्पिनर करियर के आगाज से अभी तक सात टेस्ट मैच खेलने के बाद सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाला बॉलर बन गया है, जो कि बहुत ही खास बात है.
इस बाबत बात करें, तो पहले यह रिकॉर्ड करियर के आगाज से शुरुआती सात टेस्ट के बाद आर. अश्विन (43) के नाम पर था, जो अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. और फिर अश्विन से शुरू होने के बाद तीसरे नंबर पर नरेंद्र हिरवानी (42), संयुक्त रूप से श्रीसंत और रवींद्र जडेजा (प्रत्येक को 35 विकेट) चौथे, बुमराह ( 34), दिलीप दोषी (31) और अनिल कुंबले (30 विकेट) का नंबर आता है. कुंबले सबसे आखिर में आठवें नंबर पर चले गए हैं, लेकिन अक्षर पटेल अब इस सूची में टॉप पर हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में किए गए उम्दा प्रदर्शन (32.2-10-75-1) की बेहतरीन गेंदबाजी से अब करियर के आगाज से शुरुआती सात टेस्ट खत्म होने के बाद अक्षर पटेल ने अपने विकेटों की संख्या को 44 कर लिया है. उनके विकेटों की संख्या अश्विन से सिर्फ एक ही ज्यादा है, लेकिन अब किंग तो अक्षर पटेल ही हैं. देखते हैं कि आगे भविष्य में कौन गेंदबाज शुरुआती सात टेस्ट के बाद अक्षर के रिकॉर्ड पर पानी फेरता है