कोरोना संक्रमण कम होने के बीच जर्मनी ने कुछ और पाबंदियों को हटा दिया है. इसमें पांच देशों से ट्रैवल बैन (Germany travel ban removed) हटाने का फैसला किया गया है, जिसमें भारत भी शामिल है.
जानकारी दी गई है कि इन पांच देशों से आने वाले यात्रियों के लिए ट्रैवल नियम में भी कुछ नरमी की जाएगी, जिनको कोरोना संकट की वजह से सख्त किया गया था. जिन पांच देशों से ट्रैवल बैन हटाया गया है वे प्रमुख तौर पर वे देश हैं जहां पर फिलहाल कोरोना के डेल्टा वैरिएंट (Delta variant) के मामले सामने आ रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, भारत के साथ-साथ ब्रिटेन, रूस, पुर्तगाल और नेपाल को छूट दी है. यात्रियों का वहां पहुंचने पर कोरोना टेस्ट किया जाएगा, नेगेटिव रिपोर्ट होने पर उनको एंट्री दी जाएगी. पहले इन पांच देशों को ‘वैरिएंट चिंता के क्षेत्र’ माना गया था. अब इसे डाउनग्रेड करके ‘हाई इंसिडेंस एरिया’ माना गया है.
जर्मनी में एंट्री होगी आसान
बताया गया है कि पहले डेल्टा वैरिएंट वाले देशों से अगर कोई जर्मनी जाता था तो उसे दो हफ्ते क्वारंटीन में रहना होता था. लेकिन अब रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सिर्फ 5 दिन क्वारंटीन में रहना होगा. ये नए नियम बुधवार से लागू हो जाएंगे. इतना ही नहीं, अगर कोरोना के दोनों टीके लगे हुए हैं और रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो फिर क्वारंटीन से छूट भी मिलेगी.
बता दें कि छात्रों और कामगारों की तरफ से जर्मनी एंबेसी में जाकर ट्रैवल बैन को खत्म करवाने की मांग की गई थी. जर्मनी में बड़ी संख्या में भारत से छात्र पढ़ने जाते हैं.