होम

कोरोनाः दिल्ली के गुरुद्वारा रकाब गंज में 400 बेड का अस्थायी अस्पताल शुरू

रकाब गंज गुरुद्वारा में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए 400 बेड की व्यवस्था की गई है. सभी 400 बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. यहां भर्ती होने वाले कोरोना संक्रमित को जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी है.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती तादाद के बीच मरीजों के लिए अस्थायी अस्पताल तैयार करने की मुहिम भी तेज हो गई है. सोमवार को सेंट्रल दिल्ली के रकाब गंज गुरुद्वारा के प्रार्थना स्थल के दरवाजे कोरोना संक्रमितों के लिए खोल दिए गए. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी और दिल्ली सरकार ने साथ मिलकर नए कोरोना अस्पताल में सुविधाओं का इंतजाम किया है.

रकाब गंज गुरुद्वारा में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए 400 बेड की व्यवस्था की गई है. सभी 400 बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. यहां भर्ती होने वाले कोरोना संक्रमित को जरूरत के मुताबिक 5 लीटर से 20 लीटर तक ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की सुविधा एक बेड पर मिल सकती है. हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस ट्रीटमेंट सेंटर के लिए 2 करोड़ रुपये दान दिए हैं.

मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि श्रीगुरु तेग बहादुरजी के 400 साल के प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अस्थायी अस्पताल तैयार किया है. इस आइसोलेशन एंड ट्रीटमेंट सेंटर का नाम भी श्रीगुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखा गया है और यहां 400 बेड की व्यवस्था भी इसीलिए की गई है.

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ये एक सेमी हॉस्पिटल है जो गुरु साहब की कृपा से तैयार किया गया है. आर्मी को छोड़कर किसी के लिए भी 10 दिन में 400 बेड का अस्पताल तैयार करना असंभव था. कोरोना महामारी के समय में जब लोग कई गुना अधिक कीमत पर ऑक्सीजन सिलेंडर बेच रहे हैं तब के समय में चार गुना कीमत में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यहां देकर जाते हैं। सिरसा ने बताया कि इस ट्रीटमेंट सेंटर में 5 लीटर, 10 लीटर और 20 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों के लिए भी इंतजाम है.

बता दें कि इस अस्थायी अस्पताल को सेंट्रल दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल से जोड़ा गया है. रकाब गंज गुरुद्वारा में 400 के अलावा एहतियातन 130 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था भी की गई है. रकाब गंज गुरुद्वारा में बने कोरोना सेंटर के लिए हरमीत सिंह कालका को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि अगर ट्रीटमेंट सेंटर पर कोरोना का कोई मरीज गंभीर रूप से बीमार हो जाता है तो गुरुद्वारा में मौजूद एम्बुलेंस की मदद से उस मरीज को नजदीकी एलएनजेपी अस्पताल में पहुंचाया जाएगा.

सेमी आईसीयू बेड का भी है इंतजाम

इस अस्थायी अस्पताल में चार सेमी आईसीयू बेड का इंतजाम भी किया गया है. किसी भी मरीज की स्थिति बिगड़ने पर सेमी आईसीयू बेड की मदद ली जाएगी. रकाब गंज गुरुद्वारा में कोरोना मरीजों को शिफ्ट करने के लिए 15 एम्बुलेंस का इंतजाम किया गया है. ट्रीटमेंट सेंटर में दवाई, इलाज और एम्बुलेंस की सुविधा भी पूरी तरह से मुफ्त होगी यानी कोरोना संक्रमितों को किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होगा. साथ ही, गुरुद्वारा में कोरोना संक्रमितों को भर्ती कराने के लिए जरूरी है कि मरीज का ऑक्सीजन लेवल 85 से कम न हो.