आइए जामने कि दिग्गज कारोबारियों को कोरोना के चलचते कितना घाटा हुआ है। एशिया में सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी यानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अंबानी को जहां सालभर में 5 अरब डॉलर की चपत लगी है।
वहीं ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की 884 मिलियन डॉलर की संपत्ति घट गई है। महज 2 महीने में आईटी दिग्गज अजीम प्रेमजी को 869 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ, जबकि गौतम अडाणी को 496 मिलियन डॉलर का।
इनके अलावा, शेयरों के गोता लगाना से उदय कोटक और सन फार्मा के दिलीप सांघवी को भी भारी नुकसान हुआ है। इन दिग्गज कारोबारियों को हुए घाटे का बड़ा हिस्सा पिछले 15 दिनों में ही हुआ है। शेयर बाजार लगातार गिरता जा रहा है, जिसकी वजह से इनकी संपत्ति को बड़ा नुकसान पहुंचा है।
12 फरवरी से अबतक के 11 सेशन्स में सेंसेक्स 3000 अंक लुढ़क चुका है। ऐसे में स्टॉक रूट के जरिए इन बड़े कारोबारियों की दौलत को 11.52 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है।